गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 27 दिसम्बर 2025 को अवकाश घोषित - Aaj Tak Media

गुरु गोविन्द सिंह जयंती पर 27 दिसम्बर 2025 को अवकाश घोषित

उरई, दिनांक 23 दिसम्बर 2025 (सू०वि०)

जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति दिनांक 20.11.2025 के अवलोकन के क्रम में अवगत कराया गया है कि उ०प्र० शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग की विज्ञप्ति दिनांक 17.12.2024 द्वारा वर्ष 2025 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रस्तर–2, बिन्दु (iv) कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत अवकाशों की सूची के क्रमांक 03 के रूप में गुरु गोविन्द सिंह जयंती को स्थापित किया गया है।

उक्त के क्रम में गुरु गोविन्द सिंह जयंती के अवसर पर दिनांक 27 दिसम्बर 2025
(राष्ट्रीय शक संवत पौष 06, 1947 एवं विक्रम संवत पौष शुक्ल 07, 2082, दिन शनिवार)
को अवकाश घोषित किया जाता है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त तिथि को समस्त बैंक, कोषागार एवं उप-कोषागार खुले रहेंगे

इस संबंध में शासन की विज्ञप्ति दिनांक 17.12.2024 के अंतर्गत कार्यालय द्वारा वर्ष 2025 के लिए निर्गत अवकाश तालिका को उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाएगा।

Leave a Reply