कोंच (जालौन) मोहल्ला भगत सिंह नगर मंदिर बड़ी माता मंदिर के पास निवासिनी सियारानी पत्नी गेंदालाल ने दिन बुधवार को कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दिनांक 23 दिसम्बर 2025 को मेरे पास फोन मोवाइल नम्बर 9005767724 एवं 8354840932 से आया कि तुम्हारी तीसरी क़िस्त प्रधानमंत्री आवास योजना की हम डलवा देंगे लेकिन तुम्हें रुपया देना पड़ेगा और मैने विश्वास में आकर 73 सौ रुपये उक्त मोवाइल नम्बर पर भेज दिए जब मैने उक्त से पूंछा कि आप कौन बोल रहे।हैं तो उसने अपना नाम नरेंद्र मोदी बताया सियारानी ने पुलिस से उक्त के विरुद्ध समुचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
