ससुरालीजनों पर घर में रखे जेबरात और रुपये ले जाने का लगाया आरोप - Aaj Tak Media

ससुरालीजनों पर घर में रखे जेबरात और रुपये ले जाने का लगाया आरोप

 

कोंच (जालौन) फुटबॉल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी निवासिनी प्रदुम पुत्र अमर सिंह ने दिन बुधवार को पुलिस क्षेत्र अधिकारी परमेश्वर प्रसाद को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 30 दिसंबर 2025 समय करीब शाम 6:00 बजे की है जब मैं अपने मोबाइल में मेरी पत्नी सीता पुत्री संतराम निवासी ग्राम कैलिया थाना कैलिया ने अपने मोबाइल से यूट्यूब पर एक अभद्र चित्रण के साथ अभद्र गाना भी पोस्ट किया है जब मैं अपनी पत्नी से पूछा कि यह घटना क्यों की है तो वह उत्तेजित हो गई और मुझसे बोली मन भरने के लिए तुमसे शादी की है मैं शुरू से तुम्हें पसंद नहीं करती जब मैं अपनी पत्नी सीता से कहा की ससुर संतराम पुत्र गटई सास गुड्डी साला मोहित निवासीगण कैलिया व आशीष पुत्र गोविन्ददास निवासी व्योना राजा थाना कैलिया दीपावली की दोज को उस समय मेरे घर आये थे जब मैं घर पर नहीं था तब बिना बताए घर के रखे जेबरात व करीब डेढ़ लाख रुपये ले गए जब मैने मांगा तब से तुम ससुराल भी नहीं।आ रही हो तब से मुझे गाली गलौच करते हुए जान के मारने की धमकी दी जा रही है प्रादुम्म ने सी ओ से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है जिस पर सी ओ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एस ओ कैलिया को यूट्यूब से गलत फोटो हटवाते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply