कोंच (जालौन) नगर के एक मुहल्ला निबासी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि घटना दिनांक 19 जनबरी 2026 समय करीब 12 बजे दिन की है जब मेरी पुत्री घर से बाजार जाने की बात कहकर निकली थी लेकिन काफी देर तक वापिस घर नहीं आयी तो मैने पुत्री की खोजबीन की तब पता चला कि मेरी पुत्री को मुहल्ला जबाहर नगर निवासी रिजवान मंसूरी उर्फ छोटू टाइगर पुत्र इदरीश मंसूरी अपने साथ बहला फुसलाकर भगा ले गया है जिसमें उसका साथ मुहल्ला आराजी लेन निबासी उस्मान कुरैशी ने दिया है और जब मैने घर में देखा तो पुत्री अपने साथ घर मे रखे हुए 3 लाख रुपये नगद ले गयी है पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 11/26 धारा 87 बी एन एस में मुक़द्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
