गुजरते वर्ष 2025 में चार बड़ी परियोजनाओ के कार्य अधर में लटके - Aaj Tak Media

गुजरते वर्ष 2025 में चार बड़ी परियोजनाओ के कार्य अधर में लटके

 

कालपी (जालौन) जनप्रतिनिधियों के तमाम प्रयासों तथा नागरिकों की मांगों के बावजूद कालपी में स्वीकृत बड़ी परियोजनाओं का कार्य शुरू होने से जनता को वर्ष 2025 में मलाल बना रहा।

34 वर्ष पहले से संचालित अग्निशमन केंद्र के भवन के लिए 19 करोड़ की लागत से जोल्हूपुर मोड़ में जगह आवंटित होने के बावजूद भी सन 2025 में निर्माणाधीन कार्य प्रारंभ नहीं हो सका।

इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र का गंदा पानी जो यमुना में गिरता है। जल संस्थान के लिए स्वीकृत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य भी टेंडर होने के बावजूद भी कार्य शुरू नहीं हो सका। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने विधानसभा के सदन में उठाकर अधिकारियों को घेरा था।

नगरीय क्षेत्र कालपी के सदर बाजार मोहल्ले में स्वीकृत नलकूप का निर्माण कार्य भी इस वर्ष शुरू नहीं हुआ।

विदित हो कि बस स्टॉप के निर्माण के लिए कई दशकों से मांग उठाई जा रही थी। जमीन का प्रस्ताव तथा सर्वे भी हो चुका था। लेकिन बस अड्डे का भी निर्माण नहीं हो सका।

दरअसल उक्त मुद्दे सीधे जनता से जुड़े हुए हैं। परियोजनाओं में निर्माण कार्य शुरू न होने से नागरिकों को दिक्कत उठानी पड़ रही हैं।

 

फोटो – कालपी का रोडवेज बस स्टैंड

Leave a Reply