इंडस्ट्रियल एरिया की हाईटेंशन लाइन की केबल बदलने से फाल्ट होने में लगेगा अंकुश  - Aaj Tak Media

इंडस्ट्रियल एरिया की हाईटेंशन लाइन की केबल बदलने से फाल्ट होने में लगेगा अंकुश 

 

कालपी (जालौन) औद्योगिक क्षेत्र कालपी की आए दिन हाई टेंशन लाइन की फाल्ट होने के मामले में अब अंकुश लग जाएगा। विद्युत विभाग के द्वारा हाई टेंशन लाइन की केवल को नई बदलकर शनिवार से सप्लाई व्यवस्था शुरू कर दी गई है।

विदित हो कि कालपी का इंडस्ट्रियल एरिया कालपी के बाहरी छोर अहमदपुर दिवारा में 80 के दशक में स्थापित किया गया था। तत्समय ही ओवर लाइन तथा केबल लाइन बिछाई गई थी। क्योंकि विद्युत लाइन बहुत पुरानी हो जाने से आए दिन फाल्ट की घटनाएं होने से आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हो जाती थी।

इसी को दृष्टिगत रखते हुए उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान अवर अभियंता सत्य प्रकाश की मौजूदगी में हाई टेंशन लाइन की केवल बदली गई। साथ ही जर्जर तारों को बदल दिया गया। उपखंड अधिकारी के मुताबिक अब फाल्ट होने के मामले खत्म हो जाएंगे तथा औद्योगिक क्षेत्र में आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

 

फोटो – हाई टेंशन लाइन में कार्य करते कर्मचारी

Leave a Reply