कोंच(जालौन) सरकार के आदेशों के बावजूद भी गौशालाओं की हालत खस्ता है न तो उनमें पर्याप्त पुआल है औऱ न ही गौवंशजों को ठंड से बचाने के लिए त्रिपाल की ब्यबस्था है जबकि गौशालाओं के संचालन व संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये खर्च होते है लेकिन बद इन्तजामी के चलते इसका दुष्परिणाम गौवंशजों को उठाना पड़ता है और यही गौवंशजों की मौत का कारण बनता है इसी अव्यबस्था के चलते तहसील क्षेत्र के ग्राम तीतरा खलीलपुर स्थित गौशाला में शीत लहर एवं कड़ाके ठंड में गौवंशजों की मौत हो गयी क्योंकि प्रधान सहित जिम्मेदार लोगों ने गौशाला में गौवंशजों को शीत लहर से बचाने के लिए समुचित व्यबस्था नहीं की गई थी और ग्रामीणों ने गौशाला का बी डी ओ बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया और जो तस्बीरे आयीं वह प्रशासनिक व्यबस्था पर सवाल खड़े कर रहीं है ग्रामीणों ने जनहित में मामले की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

