पॉक्सो एक्ट में चल रहे मुकद्दमें को वापिस न लेने पर दे रहे धमकी - Aaj Tak Media

पॉक्सो एक्ट में चल रहे मुकद्दमें को वापिस न लेने पर दे रहे धमकी

 

कोंच (जालौन) कोतवाली के मोहल्ला जयप्रकाश नगर खेड़ा चौकी के पास निवासी रानी देवी पत्नी शेर सिंह यादव ने दिन मंगलवार को कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरी पुत्री 8 वर्ष से गायब है जिसका मुकद्दमा दरयाब सिंह पुत्र रनमत सिंह व मोहित सिंह पुत्र दरयाब सिंह निवासी ग्राम पठा थाना एरच जनपद झांसी और अजय कुशवाहा पुत्र छोटे निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट में चल रहा है और बीती 16 जनवरी को तारीख भी थी जिस पर धर्मेंद्र वर्मा पुत्र तुलाराम निबासी मुहल्ला जय प्रकाश नगर खेड़ा चौकी के पास व 2/3 अन्य मेरे व मेरे पति के ऊपर मुकद्दमा वापिस लेने का करीब 2 वर्ष से दबाब बना रहे हैं और कहते हैं कि अन्यथा की स्थिति में जैसे 8 साल से पुत्री गायब है बैसे ही तुम्हारा भी पता नहीं चलेगा और साथ में रुपये देने का भी लालच दे रहे हैं रानी देवी ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Leave a Reply