चोरों ने नलकूपों की लगभग 1 लाख कीमत की काटी केबिल - Aaj Tak Media

चोरों ने नलकूपों की लगभग 1 लाख कीमत की काटी केबिल

 

कोंच (जालौन) थाना कैलिया के अंतर्गत आने बाले ग्राम इमलोरी व खैरी में खेतों पर लगे ट्रांसफॉर्मर में।लगी लगभग एक लाख रुपये कीमत की बिधुत केबिल चोर काटकर रफूचक्कर हो गए जब सुबह किसान अपने ट्यूबबेलों पर पहुंचे तो उनके होश फाख्ता हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम इमलोरी निबासी किसान जयराम सिंह राम नरेश सिंह धनीराम महेंद्र सिंह व ग्राम ऊमरी निबासी संजय व गोलू अपने ट्यूबबेलों पर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि ट्रांसफॉर्मर से समर सेविल तक लगी 10 से 15 मीटर केबिल नदारद थी जो चोरों का कारनामा था जिन्होंने सर्द रात्रि का लाभ उठाते हुए करीब 50 हजार रुपये कीमत की केबिल लेकर रफूचक्कर हो गए इसी कड़ी में ग्राम खैरी निबासी अमित मिश्रा मोहन सिंह मिस्टर राज कुमार अरबिंद लल्ला भैया आशीष वर्मा रामानन्द निशंक एवं ग्राम देवगांव निबासी लालजी और किशुनपुरा निबासी मनोहर के ट्यूबबेल से भी चोर केबिल काटकर 50 हजार रुपये से अधिक की चपत लगा गए अव किसानों के सामने बगैर केबिल के सिंचाई करने का संकट खड़ा हो गया उक्त सभी किसानों ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

 

Leave a Reply