वृद्धा को खुद लेकर पहुंचे ईएनटी कक्ष, पंजीकरण और दवा वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश
उरई, 12 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों की सुविधाओं और अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, पैथोलॉजी, ब्लड बैंक और अल्ट्रासाउंड कक्ष समेत विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया और मरीजों व तीमारदारों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान एक वृद्धा ने सुनने में परेशानी की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें ईएनटी चिकित्सक के पास स्वयं ले जाकर परामर्श दिलवाया और कान की मशीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पंजीकरण और दवा वितरण व्यवस्था में सुधार के निर्देश
अस्पताल में आभा आईडी पंजीकरण काउंटर पर अत्यधिक भीड़ देख जिलाधिकारी ने 20 पंजीकरण काउंटर बनाए जाने के निर्देश दिए। वहीं, दवा वितरण की लंबी कतार को देखते हुए उन्होंने दो अतिरिक्त काउंटर शुरू करने के निर्देश भी दिए।
अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक पर विशेष फोकस
निरीक्षण के समय अल्ट्रासाउंड चिकित्सक अवकाश पर मिले, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा ताकि मरीजों को परेशानी न हो।
ब्लड बैंक में प्रतीक्षालय की व्यवस्था न होने पर उन्होंने वहां टीन शेड युक्त प्रतीक्षालय के निर्माण और सीएसआर फंड से दो एसी लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही, ब्लड रिपोर्ट वितरण के लिए विंडो सिस्टम लागू करने की बात भी कही।
साफ-सफाई और वेशभूषा व्यवस्था सराहनीय
जिलाधिकारी ने अस्पताल की साफ-सफाई, चिकित्सकों की वेशभूषा और उपचार व्यवस्था को संतोषजनक पाया और संबंधित अधिकारियों को सकारात्मक कार्यों को बनाए रखने के निर्देश भी दिए।
उपस्थित अधिकारीगण
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीएमएस आनंद उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।
