एजेंसी
नई दिल्ली। भारत की पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रविवार को यहां हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के विश्व चैंपियन ली यांग और वांग चि लिन की जोड़ी से 21-19, 14-21, 17-21 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ सात्विक-चिराग की जोड़ी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने शनिवार को सेमीफाइनल में इंडोनेशिया की लियो रैली कार्नांडो और डेनियल मार्थिन की जोड़ी को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। भारतीय जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पहला गेम 21-19 से जीत लिया। हालांकि इसके बाद चीनी जोड़ी ने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-14 से और निर्णायक गेम 21-17 से जीत लिया।
भारतीय जोड़ी की यह लगातार दूसरी हार है। इससे पहले पिछले सप्ताह सात्विक-चिराग की जोड़ी को चीन ओपन के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।
