घरेलू मैदान पर गरजा पिंक पैंथर्स का दम, पटना पाइरेट्स ढेर - Aaj Tak Media

घरेलू मैदान पर गरजा पिंक पैंथर्स का दम, पटना पाइरेट्स ढेर

पीकेएल-12
एजेंसी

जयपुर। प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 में जयपुर पिंक पैंथर्स ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने शानदार जीत दर्ज कर धमाकेदार आगाज किया। पहले मैच में पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 41-29 से मात दी।

नीति कुमार टीम के हीरो साबित हुए। उन्होंने शानदार रेडिंग कर सभी सुपर-रेड्स पूरे किए। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से जयपुर को बड़ी बढ़त दिलाई। पहले हाफ में जयपुर ने पटना पर 21-10 की बढ़त बनाई।

दूसरे हाफ में पटना पाइरेट्स ने वापसी की कोशिश की और अंतर को 35वें मिनट तक घटाकर 31-25 तक कर दिया। मगर पैंथर्स के मजबूत डिफेंस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया।

अरजुन देशवाल और राहुल चौधरी ने भी दमदार खेल दिखाया। देशवाल ने 15 अंक जुटाए जबकि राहुल ने 6 अंक हासिल किए। टीम के बाकी खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।

अखेर में जयपुर ने 41-29 से शानदार जीत दर्ज कर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

Leave a Reply