पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा थाना कुठौन्द का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, थाना कार्यालय, CCTNS कार्यालय, महिला हेल्प-डेस्क, साइबर हेल्प-डेस्क एवं हवालात का गहन निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाना अभिलेखों की प्रविष्टियों का अवलोकन किया एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि थाने पर आने वाले आम नागरिकों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि महिला हेल्प-डेस्क तथा साइबर हेल्प-डेस्क पर आने वाली शिकायतों को विशेष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए, ताकि जनता को त्वरित एवं न्यायोचित समाधान प्राप्त हो सके।
