ग्राम पंचायत डबरापुर कसोलर में विकास कार्यों की जांच हेतु समिति गठित - Aaj Tak Media

ग्राम पंचायत डबरापुर कसोलर में विकास कार्यों की जांच हेतु समिति गठित

जनपद कानपुर देहात
दिनांक — 05 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा प्राप्त एक शिकायती प्रार्थना पत्र/शपथ पत्र के संदर्भ में ग्राम पंचायत डबरापुर सिकंदरा, विकास खंड संदलपुर में कराए गए विकास कार्यों की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।

शिकायतकर्ता मुलायम सिंह पुत्र अजब सिंह द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए कार्यों के भुगतान में अनियमितता की शिकायत प्रस्तुत की गई थी। उक्त शिकायत की प्रारंभिक जांच हेतु जिलाधिकारी द्वारा प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के पत्र दिनांक 18 अप्रैल 2019 के अनुक्रम में समिति का गठन किया गया है।

गठित समिति में डी.सी., एन.आर.एल.एम. तथा शिवम पाल, अवर अभियंता, लोक निर्माण विभाग को सदस्य नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया है कि वे शिकायत में उल्लिखित सभी बिंदुओं की जांच शिकायतकर्ता एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में करें, ताकि दोनों पक्षों की बात सुनी जा सके।

समिति को 30 दिनों के भीतर संयुक्त जांच एवं तकनीकी मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी/जिला पंचायत राज अधिकारी, कानपुर देहात को उपलब्ध करानी होगी।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि जांच के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अनियमितता की पुष्टि होती है, तो संबंधित आरोपों के साक्ष्य एवं अभिलेखों को रिपोर्ट में सम्मिलित किया जाए, ताकि आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply