आठ खेल विधाओं में 25 दिसम्बर तक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना हुनर
कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
युवा कल्याण विभाग एवं खेल विभाग द्वारा जनपद में सांसद व विधायक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिताएं 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होंगी, जिनमें कुल आठ खेल विधाओं — एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, फुटबॉल, भारोत्तोलन, जूडो और बैडमिंटन शामिल हैं।
जिला क्रीड़ाधिकारी नीलम सिद्धीकी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों के लिए युवा साथी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इच्छुक खिलाड़ी विभागीय लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं को अब विधानसभा स्तर पर विधायक खेल स्पर्धा तथा संसदीय क्षेत्र स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा के रूप में आयोजित किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।
खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों से अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी माती स्थित जिला खेल कार्यालय या जिला युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय (विकास भवन, माती) से संपर्क कर सकते हैं।
