दिव्यांग दंपत्ति की पुकार पर संवेदनशील जिलाधिकारी पहुंचे घर, बच्चों की शिक्षा व रोज़गार की जिम्मेदारी संभाली - Aaj Tak Media

दिव्यांग दंपत्ति की पुकार पर संवेदनशील जिलाधिकारी पहुंचे घर, बच्चों की शिक्षा व रोज़गार की जिम्मेदारी संभाली

जनपद जालौन, 18 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।

जनसुनवाई में मिली एक मार्मिक गुहार पर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल कदम उठाए और दिव्यांग परिवार को राहत पहुंचाई।

दो दिन पूर्व उमरारखेरा, उरई निवासी अरुण (36 वर्ष) और उनकी पत्नी गोल्डी (35 वर्ष) जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे। दोनों दृष्टिबाधित हैं और घर की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। वृद्ध माता-पिता (72 वर्ष) भी सहारे पर हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और रोज़मर्रा की जरूरतें पूरा करना कठिन हो गया था।

जिलाधिकारी ने उनकी समस्या सुनकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की पढ़ाई आरटीई के तहत सुनिश्चित की जाए और उन्हें शासन की योजनाओं से लाभ दिलाया जाए। साथ ही जिला पूर्ति अधिकारी को परिवार को नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

आज जिलाधिकारी स्वयं परिवार के घर पहुंचे और बच्चों की पढ़ाई तथा परिवार के भविष्य की पूरी जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने नगर पालिका उरई के अधिशासी अधिकारी को परिवार को रोज़गार से जोड़ने की ठोस व्यवस्था करने के आदेश दिए, ताकि वे आत्मनिर्भर जीवन जी सकें।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया—

“चिंता मत कीजिए, सरकार आपके साथ खड़ी है।”

इस संवेदनशील पहल से दिव्यांग दंपत्ति की आंखों से खुशी के आँसू छलक पड़े और परिवार ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply