जनपद जालौन, 18 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज जिला प्रोबेशन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रावलियों के रखरखाव में गंभीर अनियमितताएँ और लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई।
जिलाधिकारी ने पाया कि कई पत्रावलियाँ जानबूझकर दबाकर रखी गई थीं, जिससे जनसुनवाई से जुड़े मामलों का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा था। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने कनिष्ठ सहायक को तत्काल निलंबित कर दिया तथा बाल संरक्षण अधिकारी और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि—
“कार्यालयों में ढिलाई, प्रार्थना पत्रों को दबाकर रखना और शासन के निर्देशों की अवहेलना किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं और निर्देशों का पालन हर हाल में समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी निशान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
