जनपद जालौन, 18 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज पुलिस लाइन उरई में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को सांकेतिक भाषा का प्रशिक्षण देने वाली अखिल उ.प्र. बधिर संस्था के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि—
“सांकेतिक भाषा संवाद का एक सशक्त माध्यम है। पुलिस बल को इसे सीखकर समाज के उस वर्ग तक पहुँचने में मदद मिलेगी, जो अब तक उपेक्षित महसूस करता था।”
उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि इससे पुलिस की कार्यप्रणाली और अधिक समावेशी एवं संवेदनशील बनेगी।
