जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने पी.सी.एस. परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक जालौन ने पी.सी.एस. परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

जनपद जालौन
दिनांक : 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)

आगामी राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पी.सी.एस.) परीक्षा–2025 के शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन संचालन के दृष्टिगत जिलाधिकारी जालौन एवं पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने केन्द्रों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों, पेयजल, शौचालय एवं बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया तथा परीक्षा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकगण एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply