कानपुर देहात में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर - Aaj Tak Media

कानपुर देहात में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के तहत लगे विशेष स्वास्थ्य शिविर

कानपुर देहात, 18 सितम्बर 2025 (सूचना विभाग)।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ के अंतर्गत आज जनपद कानपुर देहात में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकबरपुर में आयोजित शिविर का शुभारंभ मा० राज्यमंत्री (महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार) उत्तर प्रदेश, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर जनपद के मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय अकबरपुर, सभी सीएचसी/पीएचसी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुए।

जनपद भर में आयोजित इन स्वास्थ्य शिविरों में कुल 27,185 लाभार्थियों ने भाग लिया, जबकि कुल 17,588 जांचें संपन्न हुईं।

Leave a Reply