कानपुर देहात: अवैध शराब की बिक्री पर छापा, एक गिरफ्तार - Aaj Tak Media

कानपुर देहात: अवैध शराब की बिक्री पर छापा, एक गिरफ्तार

कानपुर देहात, 12 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी संजय यादव के मार्गदर्शन में अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार (क्षेत्र भोगनीपुर) ने मय स्टाफ मुखबिर की सूचना पर छापा मारा।

मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर टीम ने एक दुकान की तलाशी ली। दुकान में मौजूद व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम कमलेश पाठक पुत्र राम नरेश पाठक, निवासी ग्राम गौर, थाना भोगनीपुर, उम्र लगभग 55 वर्ष बताया।

देशी-विदेशी शराब बरामद

दुकान में रखी एक बोरी की तलाशी लेने पर उसमें 21 पव्वे ट्रिवन टावर ब्रांड की देशी शराब तथा 2 पव्वे आईबी ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गई। शराब बेचने का कोई वैध लाइसेंस प्रस्तुत न करने पर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही की गई।

जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब की बिक्री और तस्करी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस तरह की कार्रवाइयों में और अधिक सख़्ती की जाएगी।

Leave a Reply