विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का होगा आयोजन - Aaj Tak Media

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का होगा आयोजन

उरई, 20 सितम्बर 2025 (सू०वि०)।

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि विधिक सेवा दिवस दिनांक 09 नवम्बर 2025 के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन नालसा (NALSA) द्वारा किया जा रहा है।

इस प्रदर्शनी में न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, पैनल अधिवक्ता, पी०एल०वी०, छात्र-छात्राएँ, युवा एवं जनसामान्य भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों से अनुरोध किया गया है कि वे विधिक जागरूकता से सम्बंधित फोटोग्राफ, चित्रकला, रेखाचित्र अथवा अधिकतम 1 मिनट की वीडियो प्रदर्शनी हेतु आमंत्रित कर सकते हैं।

अपर जिला जज/सचिव ने जनपद की समस्त तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समितियों (उरई, कोंच, कालपी, जालौन एवं माधौगढ़) को निर्देशित किया है कि वे इस संबंध में इच्छुक प्रतिभागियों से सामग्री एकत्र कर दिनांक 02 अक्टूबर 2025 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौन (स्थान-उरई) के कार्यालय में प्रेषित कराएँ।

Leave a Reply