आयुर्वेद: प्राचीन धरोहर से आधुनिक जीवन की रक्षा - Aaj Tak Media

आयुर्वेद: प्राचीन धरोहर से आधुनिक जीवन की रक्षा

जालौन में आयुर्वेद दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

जालौन, 23 सितम्बर। दशम आयुर्वेदिक दिवस के अवसर पर जनपद के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मरीजों व तीमारदारों से संवाद कर उनकी समस्याएं जानीं और शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक पद्धति हमारी प्राचीन धरोहर है और रोगमुक्त जीवन की आधारशिला है। आयुर्वेद केवल रोगों का उपचार ही नहीं करता, बल्कि जीवनशैली सुधार, योग, प्राणायाम और संतुलित आहार से भी जुड़ा एक संपूर्ण जीवन दर्शन है।

जिलाधिकारी ने चिकित्सकों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक लोगों तक आयुर्वेद के लाभ पहुंचाएं और आमजन को इसके प्रति जागरूक करें।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, उप जिलाधिकारी विनय मौर्य, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अरुण कुमार गुप्त, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पूजा सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे।

Leave a Reply