दिनांक: 28.09.2025
रिज़र्व पुलिस लाइन, कानपुर देहात स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत की गई।
इस विशेष पहल के अंतर्गत आज कुल 40 मामले प्रस्तुत हुए। गहन संवाद और समझाइश के बाद 06 परिवारों में आपसी सहमति से समझौता कराया गया, जिनमें पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ रहने को तैयार हो गए। शेष प्रार्थना पत्रों पर अगली तिथि निर्धारित की गई।
प्रोजेक्ट नई किरण का मुख्य उद्देश्य बिखरे परिवारों को एक सूत्र में जोड़कर उनके जीवन में नई रोशनी लाना है।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्रीमती सुषमा, म0हे0कां0 जयमाला, म0कां0 रीनू, म0कां0 दीपिका शर्मा, म0कां0 रंजना सोनकर सहित प्रोजेक्ट नई किरण के सदस्यगण— डॉ0 पूनम गुप्ता, श्री रामप्रकाश सिंह एवं श्री जियाउलहक का विशेष सहयोग रहा।
