थाना रसूलाबाद में अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश - Aaj Tak Media

थाना रसूलाबाद में अपराध समीक्षा बैठक, पुलिस अधीक्षक ने दिए कड़े निर्देश

जनपद कानपुर देहात
दिनांक : 11 दिसम्बर, 2025

संवाददाता – कानपुर देहात

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा आज दिनांक 11.12.2025 को थाना रसूलाबाद के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं विवेचकों के साथ अर्दलीय कक्ष में विस्तृत अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय भी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने थाने की समग्र अपराध स्थिति का गहनता से परीक्षण किया। विशेष रूप से डकैती, लूट, चोरी, महिलाओं के विरुद्ध अपराध तथा बढ़ते साइबर अपराधों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन अपराधों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए ठोस एवं प्रभावी रणनीतियों पर भी विचार-विमर्श हुआ।

एसपी महोदया ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • सभी लंबित विवेचनाओं का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।

  • प्रत्येक प्रकरण में मजबूत साक्ष्य संकलित किए जाएं ताकि अदालत में दोषसिद्धि दर बढ़ाई जा सके।

  • गंभीर अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा खुफिया तंत्र को और अधिक सक्रिय किया जाए।

उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए सभी विवेचक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।

बैठक में थाना रसूलाबाद के सभी विवेचक, चौकी प्रभारी एवं हल्का प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply