रक्त दन्तिका मंदिर व अछर्रा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जालौन, 01 अक्टूबर 2025 (सूचना विभाग)।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने नवरात्रि एवं दुर्गापूजा महापर्व के दृष्टिगत जनपद में भ्रमणशील रहते हुए थाना कोटरा क्षेत्रान्तर्गत स्थित रक्त दन्तिका मंदिर एवं अछर्रा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसपी जालौन ने मंदिर परिसर एवं आसपास की भीड़-भाड़, यातायात व्यवस्था व सुरक्षा प्रबंधों का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने मौके पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहे।
एसपी ने निर्देशित किया कि भीड़ नियंत्रण हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए, प्रवेश व निकास मार्ग पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर सतत नजर रखी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया एवं समन्वय अनिवार्य है।
पुलिस अधीक्षक ने बल दिया कि मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से संवेदनशीलता एवं शालीनता के साथ व्यवहार किया जाए ताकि वे बिना किसी असुविधा के पूजा-अर्चना कर सकें।
इस अवसर पर थाना कोटरा पुलिस बल एवं सुरक्षा ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
