एसपी जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई - Aaj Tak Media

एसपी जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई

फरियादियों की समस्याएँ सुनीं, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश**

जालौन।
पुलिस अधीक्षक जालौन ने आज क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न थानों एवं कार्यालयों में आए फरियादियों की समस्याओं को विस्तार से सुना।

एसपी ने प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को उचित, गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी फरियादी की समस्या लंबित न रहे और प्रत्येक प्रकरण का निस्तारण पारदर्शी तरीके से किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए तथा जनसुनवाई से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर थानों की कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार किया जाए।

Leave a Reply