जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जुम्मे की नमाज़ के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जुम्मे की नमाज़ के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील

➡️ कालपी, जालौन व उरई में किया भ्रमण।
➡️ संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा-व्यवस्था की गहन समीक्षा।
➡️ अधिकारियों व पुलिस बल को सतर्क रहने के निर्देश।

जालौन।
जुम्मे की नमाज़ के अवसर पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शुक्रवार को जनपद के कालपी, जालौन एवं उरई का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील स्थलों पर पहुँचकर कानून-व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्कता बनाए रखने और गश्त तेज करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, पेयजल, यातायात की सुगमता तथा आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply