रात्रि भ्रमण कर ड्यूटी प्वाइंटों व संदिग्धों की जांच, पुलिस बल को दिए दिशा-निर्देश
संवाददाता — उरई/जालौन
जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ने रात्रि भ्रमण के दौरान कोतवाली उरई एवं जालौन क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विभिन्न चेकिंग प्वाइंटों पर तैनात पुलिस बल की ड्यूटी का जायजा लिया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन गश्त एवं चेकिंग अभियान से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित होता है और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
अभियान के दौरान संबंधित थाना क्षेत्रों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
