जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कालपी व जालौन में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जुमा की नमाज सकुशल सम्पन्न - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कालपी व जालौन में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, जुमा की नमाज सकुशल सम्पन्न

जालौन, दिनांक – 03 अक्टूबर 2025।
श्रीमान जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज जनपद के कस्बा कालपी व जालौन में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

➡️ प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने किया नगर भ्रमण।
➡️ जुमा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराई गई।
➡️ ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मस्जिदों एवं आसपास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सुनिश्चित किया कि शुक्रवार की जुमा की नमाज सकुशल एवं शांति-पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो।

पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को सतर्कता बरतने, नियमित गश्त करने तथा किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की कि वे शांति, सौहार्द एवं भाईचारे के साथ धार्मिक आयोजनों में सहयोग करें।

Leave a Reply