पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने किया वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात ने किया वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण

जनपद कानपुर देहात
दिनांक – 05 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

महिला सुरक्षा, सुविधा एवं स्वच्छता पर दिए गए आवश्यक निर्देश

मिशन शक्ति 5.0” के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक महोदया श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा जिला अस्पताल अकबरपुर परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर (One Stop Center) का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदया ने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था एवं महिला पीड़िताओं के लिए संचालित सेवाओं का विस्तारपूर्वक जायज़ा लिया। उन्होंने पीड़िताओं हेतु उपलब्ध आवासीय कक्ष, रसोईघर, भोजन की गुणवत्ता, शौचालयों की स्थिति, स्वच्छ पेयजल एवं वेंटिलेशन व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण किया।

🔹 निरीक्षण के प्रमुख बिंदु:

  • केंद्र की साफ-सफाई एवं रखरखाव की स्थिति की समीक्षा की गई।

  • महिलाओं के रहने के स्थान, बिस्तर, सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रकाश व्यवस्था की जांच की गई।

  • रसोईघर में भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं आवश्यक सामग्री की उपलब्धता देखी गई।

  • परामर्शदाताओं, सहायिकाओं एवं अन्य कर्मियों से वार्ता कर कार्यप्रणाली की जानकारी प्राप्त की गई।

  • रिकॉर्ड रजिस्टर, शिकायत निस्तारण प्रक्रिया एवं आपातकालीन सहायता प्रणाली की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक महोदया ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि —

  • प्रत्येक कमरे, रसोईघर एवं शौचालय की दैनिक सफाई सुनिश्चित की जाए

  • केंद्र में स्वच्छ जल एवं उचित वेंटिलेशन व्यवस्था बनाए रखी जाए।

  • आवासीय कमरों में सुरक्षा एवं गोपनीयता सुनिश्चित की जाए।

  • रात्रिकालीन लाइटिंग व सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए।

  • पीड़ित महिलाओं को सुरक्षित, सम्मानजनक व सहानुभूतिपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

  • परामर्शदाताओं की भूमिका को सशक्त बनाते हुए समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाए।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने कहा कि “वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को त्वरित सहायता, परामर्श और सुरक्षा प्रदान करने का सशक्त माध्यम है — इसके संचालन में संवेदनशीलता और मानवता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।”

Leave a Reply