जनपद कानपुर देहात
दिनांक — 05 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ
जनपद में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 05 से 31 अक्टूबर तक तथा दस्तक अभियान 11 से 31 अक्टूबर तक चलेगा।
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर करेंगी जागरूकता अभियान।
जिलाधिकारी कपिल सिंह द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आमजन से अपील की कि “स्वस्थ व्यवहार अपनाना है, संचारी रोगों को हराना है।”
उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया, जापानी इंसेफेलाइटिस जैसे रोगों से बचाव हेतु घरों के आसपास स्वच्छता बनाए रखें, जल जमाव न होने दें, मच्छरदानी का उपयोग करें, और केवल स्वच्छ पेयजल ही पिएं। जिलाधिकारी ने बताया कि मस्तिष्क ज्वर से बचाव के लिए पहला टीका 9 से 12 माह के बच्चों को तथा दूसरा टीका 16 से 24 माह के बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत अवश्य लगवाएं।
उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान विभिन्न विभागों के समन्वय से स्वच्छता, झाड़ियों की कटाई, नालियों की सफाई, एंटी-लार्वा छिड़काव एवं फॉगिंग की कार्रवाई शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में कराई जाएगी। इसके साथ ही आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां घर-घर जाकर संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाएंगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र (गुड्डन) सिंह, एसीएमओ डॉ. सुखलाल वर्मा, डिप्टी सीएमओ डॉ. डी.के. सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी मारूति दीक्षित, सीएचसी प्रभारी डॉ. आई.एच. खान, चिकित्सकगण, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, एएनएम सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
