पुलिस अधीक्षक जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक जालौन ने गूगल मीट के माध्यम से की वर्चुअल जनसुनवाई

जनपद जालौन
दिनांक – 07 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

श्रीमान पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा आज गूगल मीट के माध्यम से क्षेत्राधिकारी एवं थाना प्रभारीगण के साथ वर्चुअल जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जनपद के विभिन्न थानों एवं कार्यालयों में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा उनके न्यायपूर्ण, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक अधिकारी जनसामान्य की समस्याओं को संवेदनशीलता एवं प्राथमिकता के आधार पर सुने, तथा पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने हेतु ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि थाने जनविश्वास के केंद्र बनने चाहिए, जहाँ प्रत्येक फरियादी को सम्मानपूर्वक व्यवहार मिले। उन्होंने यह भी जोर दिया कि शिकायतों का निस्तारण पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से किया जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply