उरई पुलिस की कार्रवाई: वांछित अभियुक्त जब्बार गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही प्रारंभ - Aaj Tak Media

उरई पुलिस की कार्रवाई: वांछित अभियुक्त जब्बार गिरफ्तार, विधिक कार्यवाही प्रारंभ

समाचार:
जालौन, 11 नवंबर 2025।
वांछित एवं वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली उरई पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने अभियुक्त जब्बार पुत्र इलाही निवासी बघौरा, कोतवाली उरई, जनपद जालौन को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे इस अभियान का उद्देश्य जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।

पुलिस का कहना है कि वांछित एवं वारंटी अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखा जा सके।

Leave a Reply