मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा - Aaj Tak Media

मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर मण्डलायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक ने की तैयारियों की समीक्षा

जनपद जालौन
दिनांक – 07 अक्टूबर 2025
सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के जनपद जालौन में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज मण्डलायुक्त झांसी मण्डल, झांसी एवं पुलिस महानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, झांसी द्वारा जिलाधिकारी जालौन एवं पुलिस अधीक्षक जालौन के साथ कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त एवं पुलिस महानिरीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं, सुरक्षा प्रबंधों, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, आमजन की सुविधा, मंच व्यवस्था एवं कानून-व्यवस्था की तैयारियों का विस्तृत जायजा लिया गया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध एवं उच्चस्तरीय गुणवत्ता के साथ पूर्ण की जाएं।

वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी कहा कि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं जनसुविधा में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारीगण, पुलिस प्रशासन एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply