जनपद कानपुर देहात
दिनांक : 08 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार एवं जिलाधिकारी श्री कपिल सिंह के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत आज महिला जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात में “कन्या जन्मोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री रेनू यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने माननीय मंत्रीजी का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय में जन्मी 14 नवजात बालिकाओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया। बालिकाओं की माताओं को बेबी केयर किट प्रदान की गई तथा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से “एक वृक्ष माँ के नाम” थीम के अंतर्गत प्रत्येक माता को एक पौधा भेंट कर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया।
माननीय राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में कहा —
“कन्या जन्मोत्सव का उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना, तथा बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और सम्मान को प्रोत्साहन मिलता है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में “बेटी है तो भविष्य है” की भावना को सशक्त करते हैं।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), बाल विवाह रोकथाम आदि योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही महिलाओं की सुरक्षा हेतु आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों — 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) तथा 1930 (साइबर हेल्पलाइन) — की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई।
कार्यक्रम के समापन पर कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं बालिकाओं के सम्मान की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय की अधीक्षिका श्रीमती वंदना सिंह, जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव, वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर निधि सचान, जेंडर स्पेशलिस्ट, लेखा सहायक, बीपीएम, स्टाफ नर्स, महिला एवं पुरुष प्रतिभागी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
