जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न — पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में कराने के निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न — पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 नकलविहीन व शांतिपूर्ण माहौल में कराने के निर्देश

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)

जिलाधिकारी ने विशेष सुरक्षा व्यवस्था व पारदर्शिता पर दिया बल

दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष सुविधा, स्क्राइबर की बायोमैट्रिक जांच अनिवार्य

आगामी 12 अक्टूबर 2025 (रविवार) को आयोजित होने वाली संयुक्त राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज मा० मुक्तेश्वरी देवी सभागार, माती में जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कहा कि परीक्षा की शुचिता, पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या गोपनीयता में चूक पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि —

  • वे प्रश्नपत्र खुलने के समय परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

  • प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट को सीसीटीवी निगरानी में सुरक्षित रखा जाए।

  • आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने कहा कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाएगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर —

  • पुलिस बल व महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

  • हैंड-हेल्ड मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग की जाएगी।

  • परीक्षा केंद्रों के आस-पास धारा 144 (आपने गलती से 163 लिखा था) लागू रहेगी।

  • किसी भी गैर-अभ्यर्थी की अनधिकृत उपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, सीसीटीवी कैमरे और रात्रिकालीन गश्त की व्यवस्था की गई है।

जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज को निर्देश दिए कि जनपद मुख्यालय से दूरस्थ परीक्षा केंद्रों तक अभ्यर्थियों के लिए पर्याप्त बस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने और बस स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर —

  • मोबाइल फोन, बैग आदि वस्तुओं के लिए टोकन/लॉकर व्यवस्था,

  • 200 मीटर परिधि के बाहर ही स्वल्पाहार की दुकानें,

  • स्वच्छ पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा व स्वच्छता की सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाएं।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि आयोग से प्राप्त सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी केंद्र व्यवस्थापकों को दे दी गई है। परीक्षा के दौरान अनुचित सामग्री की सघन जांच और परीक्षा समाप्ति के बाद ओएमआर शीट की सुरक्षित निगरानी की जाएगी।

दिव्यांग अभ्यर्थियों के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि उन्हें सामान्य परीक्षार्थियों के साथ ही एक ही कक्ष में, सीसीटीवी निगरानी में कोने में उचित स्थान दिया जाए। यदि संभव न हो तो उन्हें कंट्रोल रूम में बैठाया जाए।
साथ ही स्क्राइबर की बायोमैट्रिक जांच, आईडी सत्यापन एवं संयुक्त फोटोग्राफ लेकर आयोग को भेजा जाएगा।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा —

“निष्पक्ष, नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन प्रशासन की सामूहिक जिम्मेदारी है।
सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रश्नपत्र की सुरक्षा से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन तक हर प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ हो।”

Leave a Reply