जनपद कानपुर देहात | 10 अक्टूबर 2025
(सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ)
महिलाओं व बालिकाओं को स्वच्छता, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक
जिलाधिकारी कपिल सिंह के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चल रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान (पांचवें चरण) के अंतर्गत आज जसवंत सिंह स्मारक इंटर कॉलेज, माती में “व्यक्तिगत स्वच्छता संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से नर्स सुश्री ऋतिक यादव ने छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि अपने शरीर को साफ-सुथरा रखना बीमारियों की रोकथाम का सबसे सरल उपाय है।
उन्होंने बालिकाओं को नहाने, हाथ धोने, दांत साफ करने, बाल और नाखून काटने, तथा स्वच्छ वस्त्र पहनने जैसी अच्छी आदतें अपनाने की सलाह दी।
साथ ही “गुड टच–बैड टच” के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई ताकि बालिकाएं स्वयं की सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।
इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन की काउंसलर सुश्री शीलम राजपूत द्वारा उपस्थित छात्राओं को मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर, जननी सुरक्षा योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई।
उन्होंने सभी महिला सुरक्षा टोल फ्री नंबरों की भी जानकारी साझा की —
👉 महिला हेल्पलाइन: 181
👉 चाइल्ड हेल्पलाइन: 1098
👉 वूमेन पावर लाइन: 1090
👉 आपातकालीन सेवा: 112
👉 साइबर हेल्पलाइन: 1930
👉 एम्बुलेंस सेवा: 108
कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, कानूनों एवं सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।
अंत में बालिकाओं व महिलाओं को पंपलेट वितरित किए गए और संवाद के माध्यम से स्वच्छता एवं आत्मरक्षा से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यापक/अध्यापिकाएं, बालक-बालिकाएं, वन स्टॉप सेंटर स्टाफ व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
