यूपीपीसीएस परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त गोष्ठी आयोजित - Aaj Tak Media

यूपीपीसीएस परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त गोष्ठी आयोजित

जनपद कानपुर देहात | दिनांक: 10 अक्टूबर 2025

सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

आगामी 12 अक्टूबर 2025 को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा को सुचारु, पारदर्शी एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिलाधिकारी कपिल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में जनपद प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण सहित सभी केंद्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा संचालन में पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं शुचिता बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दोनों अधिकारियों ने यह भी निर्देशित किया कि —

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थापित CCTV कैमरों की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जाए।

  • प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचे तथा पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।

  • परीक्षा केंद्रों के आस-पास यातायात प्रबंधन एवं भीड़ नियंत्रण हेतु विशेष प्रबंध किए जाएं, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि परीक्षा पूर्ण शुचिता, शांति एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न हो, जिसके लिए सभी अधिकारीगण सामूहिक रूप से जिम्मेदार हैं।

Leave a Reply