-: प्रेस विज्ञप्ति :-
जनपद कानपुर देहात | दिनांक 15 अक्टूबर 2025
कृपया अवगत कराना है कि दिनांक 14 अक्टूबर 2025 की रात्रि में थाना सिकंदरा पुलिस टीम द्वारा संदलपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार युवक को आते देख पुलिस द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया गया।
पुलिस टीम को देखते ही वह युवक मोटरसाइकिल सहित भागने का प्रयास करने लगा। भागते समय उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई, जिसके बाद वह पैदल भागने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर युवक ने अवैध तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें युवक के बाएँ पैर में गोली लगी। उसे तत्काल पकड़कर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम संजय वर्मा पुत्र सूरज प्रसाद वर्मा, उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी घाटमपुर, जनपद कानपुर नगर बताया। अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने दिनांक 13.10.2025 को थाना भोगनीपुर क्षेत्रान्तर्गत पुखरायां में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था।
अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर उसके कब्जे से –
-
01 अदद अवैध तमंचा 312 बोर,
-
02 अदद खोखा कारतूस,
-
02 अदद जिंदा कारतूस 312 बोर,
-
01 पीली धातु की चैन का टुकड़ा,
-
01 मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट) तथा
-
कुछ नगद राशि बरामद की गई।
थाना भोगनीपुर से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त चैन स्नैचिंग की घटना के संबंध में मु0अ0सं0 351/2025 धारा 304(2) बीएनएस पंजीकृत है।
घायल अभियुक्त को चिकित्सकीय उपचार हेतु भर्ती कराया गया है तथा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
