प्रधानमंत्री कृषि धन–धान्य योजना का शुभारंभ, किसानों में उत्साह — आय वृद्धि व कृषि उत्पादकता में आएगा नया आयाम - Aaj Tak Media

प्रधानमंत्री कृषि धन–धान्य योजना का शुभारंभ, किसानों में उत्साह — आय वृद्धि व कृषि उत्पादकता में आएगा नया आयाम

जनपद जालौन | 11 अक्टूबर 2025

सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

आज जनपद जालौन में प्रधानमंत्री कृषि धन–धान्य योजना का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से इस महत्वाकांक्षी योजना का भव्य शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य किसानों की आय वृद्धि एवं कृषि उत्पादकता को नई दिशा देना है।

देश के कुल 100 जनपदों में यह योजना प्रारंभ की गई है, जिनमें उत्तर प्रदेश के 12 जनपद शामिल हैं। विशेष उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जनपदों को इस योजना में स्थान दिया गया है। यह योजना कन्वर्जेंस आधारित मॉडल पर क्रियान्वित होगी, जिसमें विभिन्न विभागों की 36 योजनाओं का समन्वय सुनिश्चित किया गया है।

जनपद जालौन में योजना शुभारंभ के अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई सभागार, विकास भवन में सजीव प्रसारण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, मा0 सदर विधायक श्री गौरीशंकर वर्मा, मा0 माधौगढ़ विधायक श्री मूलचंद निरंजन, मा0 कालपी विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी श्री के.के. सिंह, तथा मा0 जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि श्री अरविंद चौहान सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सजीव प्रसारण के दौरान लगभग 180 किसानों ने योजना की जानकारी प्राप्त की एवं मा0 प्रधानमंत्री जी का संबोधन देखा-सुना। कार्यक्रम के समापन पर किसानों को बीज किट वितरित की गईं तथा प्रगतिशील किसानों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

इसी प्रकार जनपद के सभी विकासखण्डों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और योजना से जुड़कर कृषि क्षेत्र में नए अवसरों का स्वागत किया।

Leave a Reply