जनपद: जालौन
दिनांक: 31 अक्टूबर 2025
आज दिनांक 31.10.2025 को पुलिस अधीक्षक जालौन द्वारा नए आपराधिक कानूनों के प्रति जागरूकता अभियान के अंतर्गत मार्निंग स्टार पब्लिक स्कूल, उरई में विद्यार्थियों से संवाद किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने छात्रों को भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA) की प्रमुख बारीकियों और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये नए कानून भारत की न्याय प्रणाली को अधिक पारदर्शी, त्वरित और पीड़ित-केंद्रित बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को डिजिटल अपराधों व साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों से भी अवगत कराया और बताया कि सोशल मीडिया व ऑनलाइन प्लेटफार्मों के उपयोग में सावधानी बरतना क्यों आवश्यक है। उन्होंने साइबर ठगी, ऑनलाइन धोखाधड़ी, पहचान चोरी एवं डेटा सुरक्षा से संबंधित जागरूकता संदेश साझा करते हुए छात्रों से “स्मार्ट यूज़र – सेफ सिटिजन” बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधीक्षक महोदय ने विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
