किसानों की समस्याओं पर मंथन: कल उरई में DM की अध्यक्षता में होगा 'किसान दिवस' का आयोजन - Aaj Tak Media

किसानों की समस्याओं पर मंथन: कल उरई में DM की अध्यक्षता में होगा ‘किसान दिवस’ का आयोजन

उरई (जालौन), 18 नवंबर। जनपद में किसानों के मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कल (बुधवार, 19 नवंबर, 2025) को विकास भवन, उरई में ‘किसान दिवस’ का आयोजन किया गया है। यह बैठक मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव (कृषि) उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेशों के क्रम में आयोजित की जा रही है।

🗓️ बैठक का विवरण

 

  • अध्यक्षता: जिलाधिकारी महोदय

  • दिनांक व दिन: 19 नवंबर 2025, बुधवार

  • समय: अपराह्न 12:00 बजे

  • स्थान: रानी लक्ष्मी बाई सभागार, विकास भवन, उरई

उप कृषि निदेशक एस.के. उत्तम ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि एवं सिंचाई क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक विभाग के समस्त अधिकारियों को प्रतिभाग करने की अपेक्षा की गई है।

👨‍🌾 किसान प्रतिनिधि भी होंगे शामिल

‘किसान दिवस’ की बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ जनपद के कृषि प्रतिनिधियों और प्रगतिशील कृषकों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह मंच किसानों को सीधे अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याओं, सुझावों और कृषि संबंधी जरूरतों को रखने का अवसर प्रदान करेगा।

माना जा रहा है कि बैठक में फसल बीमा, पराली प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था, और कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा होगी, ताकि किसानों के हित में प्रभावी निर्णय लिए जा सकें।

Leave a Reply