पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना समाधान दिवस पर शिवली थाने में की जनसुनवाई — पीड़ितों को मिला न्याय का भरोसा - Aaj Tak Media

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने थाना समाधान दिवस पर शिवली थाने में की जनसुनवाई — पीड़ितों को मिला न्याय का भरोसा

जनपद कानपुर देहात | 11 अक्टूबर 2025

सूचना विभाग, प्रकाशनार्थ

जनता की समस्याओं के त्वरित एवं न्यायपूर्ण समाधान के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रीमती श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय द्वारा थाना शिवली में जनसुनवाई आयोजित की गई।

पुलिस अधीक्षक महोदया ने थाने पर उपस्थित फरियादियों और पीड़ितों को बारी-बारी से सुना तथा उनकी समस्याओं के विधिक, पारदर्शी एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस आम नागरिकों के लिए न्याय तक आसान पहुँच का सशक्त माध्यम है, इसलिए प्रत्येक शिकायत का निस्तारण गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश पाण्डेय ने थाना भोगनीपुर में जनसुनवाई करते हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
साथ ही, समस्त क्षेत्राधिकारीगण ने अपने-अपने सर्किल के थानों पर जनसुनवाई आयोजित कर पीड़ितों की शिकायतें सुनीं तथा न्यायोचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी के साथ सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें।

Leave a Reply