जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश - Aaj Tak Media

जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश

कानपुर देहात, 16 सितम्बर 2025।
जिलाधिकारी कपिल सिंह की अध्यक्षता में माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देशित किया कि संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बी, सी, डी व ई श्रेणी में दर्ज योजनाओं को विशेष प्रयास कर ए श्रेणी में लाना होगा।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता व मानकों का पालन करते हुए निर्माण कार्य पूरे किए जाएं। साथ ही संबंधित विभागों को कार्यों की भौतिक व वित्तीय प्रगति के त्रुटिरहित आंकड़े समय से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि “शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।”

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन., सीएमओ डॉ. ए.के. सिंह, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र कुमार, उपायुक्त मनरेगा गंगाराम, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उपायुक्त श्रम रोजगार अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग मो. सउद, जिला पंचायत राज अधिकारी विकास पटेल, उप निदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी प्रतिभा सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply