माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न — प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया, युवाओं में उत्साह - Aaj Tak Media

माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में जनपद स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न — प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया, युवाओं में उत्साह

जनपद कानपुर देहात | दिनांक 13 अक्टूबर 2025 | सूचना विभाग प्रकाशनार्थ

आज माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार में महिला एवं युवा मंगल दल के सदस्यों की सहभागिता के साथ एक भव्य जनपद स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभागार में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों द्वारा देखा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा० जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, श्रीमती रेणुका सचान ने की। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान तक विकास योजनाओं का लाभ पहुँचाने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सर्वांगीण विकास की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है। महिला स्वावलंबन, युवाओं के सशक्तिकरण एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिससे ग्रामीण अंचलों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

मा० जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा मंगल दल एवं महिला मंगल दल सामाजिक चेतना, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद एवं जनजागरूकता अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

इस अवसर पर जिलाधिकारी कपिल सिंह ने कहा कि शासनादेश के क्रम में यह आयोजन पूरे प्रदेश में एकरूपता से किया जा रहा है। युवा मंगल दलों को खेल सामग्री वितरण के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण स्तर पर प्रतिभाओं को आगे लाने का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं को संगठित कर समाज के उत्थान में सहभागी बनाया जा रहा है।

मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन ने कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं तथा शासन की मंशा है कि प्रत्येक गांव में युवा मंगल दल सक्रिय रूप से कार्यरत रहें।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार ने कहा कि यह पहल ग्रामीण अंचलों में सहभागिता और प्रतिस्पर्धा की भावना को नई दिशा प्रदान करेगी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि युवाओं का संगठनात्मक विकास, खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना ही इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य है।

सजीव प्रसारण के दौरान मा० मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के उद्बोधन ने युवाओं में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार किया। उन्होंने युवाओं से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान कुल 74 युवा मंगल दल एवं 80 महिला मंगल दल को खेल सामग्री वितरित की गई —
युवक मंगल दलों को वॉलीबॉल 5, एयर पम्प 1, फुटबॉल 5, फिटनेस ट्यूब 1 एवं वॉलीबॉल नेट 1,
जबकि महिला मंगल दलों को वॉलीबॉल 5, एयर पम्प 1, फुटबॉल 5, स्किपिंग रोप 1 एवं वॉलीबॉल नेट 1 प्रदान की गईं।
खेल किट प्राप्त कर सभी दलों में अत्यंत उत्साह व उल्लास का माहौल रहा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामजी मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री मलखान सिंह, जिला कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जिला महामंत्री राम जी गुप्ता, जिला मंत्री कृष्ण प्रताप सिंह, सहित युवा एवं महिला मंगल दलों के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन जिला युवा कल्याण अधिकारी देवेन्द्र कुमार द्वारा युवाओं को खेल, सेवा एवं सामाजिक जागरूकता की दिशा में सतत सक्रिय रहने का संदेश देते हुए किया गया।

Leave a Reply