मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने हेतु शिक्षा विभाग की मिशन शक्ति टीम ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात - Aaj Tak Media

मिशन शक्ति अभियान को प्रभावी बनाने हेतु शिक्षा विभाग की मिशन शक्ति टीम ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाकात

🇮🇳 प्रेस विज्ञप्ति 🇮🇳

जनपद – कानपुर देहात
दिनांक – 14 अक्टूबर 2025

आज दिनांक 14.10.2025 को बेसिक शिक्षा विभाग की मिशन शक्ति टीम के मास्टर ट्रेनर्स — श्रीमती ऋचा, डॉ. अर्चना मिश्रा, श्री नवीन कुमार दीक्षित एवं श्रीमती शर्मिष्ठा मलिक — ने पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय से पुलिस कार्यालय में भेंट की।

इस भेंट का उद्देश्य मिशन शक्ति 5.0 अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग के बीच समन्वय स्थापित करना था।

बैठक के दौरान टीम ने मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों — जैसे ग्राम चौपाल, सेल्फ डिफेंस वर्कशॉप, जागरूकता अभियान तथा महिला सशक्तिकरण योजनाओं पर चर्चा की। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित समस्याओं और उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया।

पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने मिशन शक्ति टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए पुलिस विभाग की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि “मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को सुदृढ़ करने का एक सशक्त माध्यम है। शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग का संयुक्त प्रयास इस मिशन को और प्रभावी बनाएगा।”

यह भेंट मिशन शक्ति 5.0 के व्यापक अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत कानपुर देहात पुलिस द्वारा रन फॉर एम्पावरमेंट, मानव श्रृंखला, महिला चौपाल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की टीम विद्यालयों में बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, साइबर सुरक्षा एवं कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक कर रही है।

Leave a Reply