थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर पार्ट्स चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के सामान सहित किया गया गिरफ्तार - Aaj Tak Media

थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर पार्ट्स चोरी करने वाले शातिर चोर को चोरी के सामान सहित किया गया गिरफ्तार

🚔 सराहनीय कार्य – कानपुर देहात पुलिस

दिनांक – 14 अक्टूबर 2025
स्थान – थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, थाना भोगनीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर पार्ट्स चोरी करने वाले एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया है।

घटना के संबंध में दिनांक 12.10.2025 को ग्राम बिदखुरी में सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करते समय अभियुक्त विजय बाबू पुत्र हीरालाल निवासी कालोनी मोहाल बरौर थाना बरौर जनपद कानपुर देहात को स्थानीय ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया था।

थाना भोगनीपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त को दिनांक 13.10.2025 को समय 23:20 बजे हिरासत में लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 353/2025 धारा 303(2)/317(2) भारतीय न्याय संहिता – 2023 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी –

  1. 05 छोटे-बड़े स्टार्टर के पार्ट्स

  2. तांबे का तार (वजन लगभग 2.15 कि.ग्रा.)

  3. पेचकश एवं प्लास

अभियुक्त की निशांदेही पर चोरी का अन्य सामान ग्राम बिदखुरी स्थित मड़ैया के पास गन्ना पिराई के खंडहर से बरामद किया गया।

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –

  1. मु0अ0सं0 38/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना बरौर

  2. मु0अ0सं0 309/2023 धारा 379/411 भादवि, थाना अकबरपुर

  3. मु0अ0सं0 52/2024 धारा 379 भादवि, थाना सिकंदरा

  4. मु0अ0सं0 200/2024 धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना सिकंदरा

  5. मु0अ0सं0 353/2025 धारा 303(2)/317(2) BNS, थाना भोगनीपुर

गिरफ्तार करने वाली टीम –
थाना भोगनीपुर पुलिस टीम

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

Leave a Reply