कानपुर देहात, 17 सितम्बर 2025।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज नगर पंचायत अकबरपुर में ‘पीएमएवाई-यू आवास दिवस’ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), कानपुर देहात द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अंगीकार 2025 अभियान की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य योजना से अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को जोड़ना तथा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम स्वनिधि योजना जैसी अन्य केंद्रीय योजनाओं से भी उन्हें लाभान्वित करना है।
कार्यक्रम के दौरान इच्छुक लाभार्थियों को आवेदन करने की प्रक्रिया और योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। लाभार्थियों को आवास, बिजली और स्वनिधि योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अकबरपुर, अधिशासी अधिकारी अकबरपुर, परियोजना अधिकारी डूडा कानपुर देहात सहित संबंधित अधिकारी एवं सहयोगीगण उपस्थित रहे।
