कानपुर देहात, 15 अक्टूबर 2025
उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान ने आज जनपद कानपुर देहात के पुखरायां में आयोजित स्वदेशी मेला 2025 का भ्रमण किया।
इस अवसर पर उनके साथ रसूलाबाद विधानसभा की विधायक श्रीमती पूनम संखवार तथा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की तथा अनेक सरकारी योजनाओं के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को टूलकिट्स का वितरण किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर मिलें, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके।
इसके उपरांत माननीय मंत्री ने आरसेटी (ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान) से प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया।
इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री ने आरसेटी कानपुर देहात द्वारा लगाए गए स्टाल का भी भ्रमण किया। उन्होंने स्टाल में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों से संवाद किया और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की खरीदारी कर उनका उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंत में आरसेटी निदेशक श्री मयंक कटियार ने कैबिनेट मंत्री श्री राकेश सचान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी के प्रोत्साहन से प्रशिक्षार्थियों का मनोबल बढ़ा है और यह उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
